मीरा देवी को मिला मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का लाभ

ram

जयपुर। जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का लाभ आमजन को बड़ी संख्या में मिल रहा है। मीरा देवी पत्नी मुक्ति लाल बुनकर को भी हाल ही में पीएचसी रुंडल में आयोजित कैम्प में लाभ मिला है।

कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि 63 वर्षीया निवासी बुनकरों का मोहल्ला ग्राम रुंडल खण्ड आमेर, जयपुर निवासी मीरा देवी को एकदिन आशा किरण वर्मा द्वारा माँ कैम्प के बारे मे व उसमे दी जाने स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में बताया गया। उन्हें आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुंडल पर माँ कैम्प के आयोजित होने की जानकारी दी गई। गत 18 दिसंबर, 2024 को मीरा देवी कैम्प में पहुंची।

वहाँ उन्होंने चिकित्सक से अपने ब्लड प्रेशर की जांच करवाई। उनकी अन्य कई जाँचे भी साथ ही वहाँ पर उपस्थित आशा से अपना आभा कार्ड बनवाया। उन्होंने आयुर्वेद के चिकित्सक को दिखाकर दवाई भी ली।

उनका कैम्प में एक भी रुपया नहीं लगा और सारी सुविधा एक ही जगह मिल गई, जिसके लिए वे सरकार का बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है और आग्रह करती है कि इस प्रकार के कैम्प हमेशा लगते रहने चाहिए, जिससे आम जन को सुविधाएं मिलती रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *