साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, गणतंत्र दिवस की तैयारियों हेतु दिये निर्देश

ram

धौलपुर। जिला कलक्टर निधि बी टी ने कहा कि अत्यधिक सर्दी के दृष्टिगत रैन बसेरों एवं आश्रय स्थलों के इंतजाम दुरुस्त रखे जायें जिससे निराश्रित लोग शरण लेकर अपना बचाव कर सकें। जिला कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने हाल ही में बोरवेल में हुई घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत स्तरीय टीम से सर्वे कराकर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर अनुपयोगी बोरवेल को बंद कराये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद को संबंधित सड़कों पर पेचवर्क एवं दुरुस्तीकरण का कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिये।
उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे प्रकरणों, जनसुनवाई मे प्राप्त प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दीर्घकाल से लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराया जाए, औसत निस्तारण समय में कमी की जाये एवं परिवादों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कर परिवादियों को राहत एवं संतुष्टि प्रदान की जाये। उन्होंने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस के समारोह हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के आयेजन हेतु सभी माकूल इंतजाम सुनिश्चित किये जाने हेतु कहा। उन्होंने बैठक में राजस्व, माइनिंग, सेल टैक्स, परिवहन विभाग को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एएन सोमनाथ, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *