निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित

ram

झालावाड़। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूचियों में इस बार स्त्री-पुरूष अनुपात एवं ईपी अनुपात में प्रगति होने पर बधाई देते हुए कहा कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 7 जनवरी, 2025 को किया गया है। प्रकाशन के उपरान्त निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ हो जाएगी एवं मतदाता सूचियों के लिए प्राप्त विभिन्न आवेदनों का निस्तारण नियमानुसार प्रारंभ किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा ने पुनरीक्षण कार्यक्रम सहित जिले में विधानसभा वार पुरूष, महिला एवं थर्डजेन्डर मतदाताओं की वर्तमान संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि सभी नव पंजीकृत मतदाताओं को पीवीसी ई-एपिक डाक विभाग की स्पीड पोस्ट के माध्यम से वितरित करवाए जा रहे हैं। आॅनलाईन माध्यम से ई-एपिक त्वरित रूप से डाउनलोड भी किए जा सकते हैं। ई-एपिक की सुविधा पुराने मतदाताओं के लिए भी उपलब्ध है। इस दौरान मतदाता सूचियों की बिना फोटो वाली सीडी व हार्ड काॅपी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई।
बैठक में राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी से ओम जांगीड़, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से ओम पाठक, भगवती प्रकाश, आम आदमी पार्टी से राजेन्द्र वास्तव व महावीर गौड़, बहुजन समाज पार्टी से मकसूद मंसूरी एवं स्वीप कोर्डिनेटर जीतमल नागर, अनवर हुसैन सहित निर्वाचन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *