बीमा परिपक्वता भुगतान के लिए विशेष अभियान

ram

कोटा। राज्य कर्मचारियों के बीमा परिपक्वता के भुगतान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिन बीमादारों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 1965 से 31 मार्च 1966 है, उन बीमादारों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2025 को परिपक्व हो जाएंगी।
उप निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग इन्द्र कुमार भानु ने बताया कि बीमादार अपनी अंतिम बीमा प्रीमियम कटौती माह दिसम्बर 2024 के वेतन से कटवाकर परिपक्वता स्वत्व दावा आवश्यक दस्तावेजों (बीमा रिकार्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी, पदस्थापन विवरण) को स्कैन कर बीमादार कर्मचारी अपनी एसएसओ आईडी से न्यू एसआईपीएफ पोर्टल (3.0 वर्जन) पर सुपरएनुएशन ऑप्शन में ऑनलाईन सबमिट करें ताकि उनके स्वत्त्व दावे के निस्तारण की कार्रवाई समय पर पूर्ण कर राशि संबंधित कार्मिक के बैंक खाते में जमा करवाई जा सके।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर्स जिनकी सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से 62 एवं 65 वर्ष कर दी गई है, उनकी बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही परिवर्तित हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *