धौलपुर। भारत सरकार, राज्य सरकार , शिक्षा विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के दिशा निर्देशानुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विरौंधा के प्रधानाचार्य नीरज कुमार शर्मा और उप प्राचार्य अम्बाशंकर चौधरी ने 25 वें राष्ट्र कथा शिविर गुजरात के राजकोट जिले के प्रांसला गांव में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु स्काउट दल के प्रभारी ओमप्रकाश लोधा व्याख्याता के नेतृत्व में सहभागिता करने के लिए स्काउट दल बनाकर भेजा।
स्थानीय संघ मनियां के सचिव एवं स्काउट दल प्रभारी ओम प्रकाश लोधा ने बताया कि जिले का नेतृत्व करते हुए विरौंधा विद्यालय के सह प्रभारी मुकेश चन्द बघेल अध्यापक सहित 12 सदस्य दल ने गुजरात राज्य में आयोजित 25 वें राष्ट्र कथा शिविर में दिनांक 28 दिसम्बर से 05 जनवरी 2025 तक रहकर सहभागिता की। जिसमें भरतपुर संभाग से 40 स्काउटस गाइडस और 08 स्काउट शिक्षकों भाग लिया। पूरे राजस्थान से 500 स्काउट्स और 100 स्काउट गाइड शिक्षकों ने भाग लिया। इस नौ दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में भारत सरकार के विविध क्षेत्रों के वैज्ञानिक, आर्थिक सलाहकार, अर्थशास्त्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित कुल 89 विद्वान, वक्ताओं द्वारा एक भारत-अखंड भारत तथा विकसित भारत का निर्माण करने के लिए ज्ञान वर्धन के साथ साथ आध्यात्मिक ज्ञान, बहुत ही रोचक तथ्यों और बातों से रूबरू कराया।
25वें राष्ट्र कथा शिविर गुजरात में धौलपुर जिले की ओर से सहभागिता करने वाले स्काउट दल प्रभारी ओमप्रकाश लोधा व्याख्याता, सह दल प्रभारी मुकेशचन्द बघेल, नन्दकिशोर, शोभा राम, अमित, गोपाल, अमन, जयप्रकाश, हरिओम, उदय जाटव, संदीप, विशाल आदि स्काउट्स
उपस्थित रहे।

गुजरात में 25वें राष्ट्र कथा शिविर में जिले की ओर से विरौंधा विद्यालय के स्काउट दल ने लिया भाग
ram


