शाहपुरा। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की अनुशंसा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संसदीय क्षैत्र में सड़क निर्माण को लेकर 114.30 करोड़ राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि जिसके तहत संसदीय क्षेत्र के कोटपुतली जिले में 28.62 किलोमीटर एमडीआर रोड के लिए 49.30 करोड़ रुपए तथा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में बीलवाड़ी (एनएच-248ए) से ढोढ़सर (एनएच-57) वाया पालड़ी, खोरा लाड़खानी, मनोहरपुर, बिशनगढ़, राडावास, गोविंदपुरा बासडी, बिलांदरपुर, सिंगोद खुर्द और सिंगोद कलां तक की 38.50 किलोमीटर एमडीआर रोड सात मीटर चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 35 करोड़ रुपए व उदयपुरिया मोड़ से मुंडरू वाया खेजरोली सड़क तक 19.20 किलोमीटर एसएच रोड के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 30 करोड़ रुपए वित्तीय स्वीकृति जारी हुई। इस अवसर पर एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट भगवान सहाय बेनीवाल, जिला उपाध्यक्ष मामराज पुरी गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष राजवीर यादव, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष एवं बीएसएनल सलाहकार संतोष माधाणी, खेजरोली मंडल अध्यक्ष अर्जुन लाल यादव, मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश सैन, महामंत्री प्रहलाद गुर्जर, मंडल संयोजक जमील खान सहित क्षेत्र के लोगों ने सांसद राव राजेंद्र सिंह का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की।

सांसद राव राजेंद्र सिंह की अनुशंसा पर सड़क निर्माण के लिए 114.30 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी
ram