राज्यभर में 55 हजार चिकित्सकों के पदों पर होगी भर्ती : जोगेश्वर गर्ग

ram

जालोर। सेवा भारती जालोर एवं परमार परिवार के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को सुबोध विद्या मंदिर रामपुरा कॉलोनी (गोडिजी) जालोर में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें जालोर शहर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के 672 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श व निःशुल्क दवाईयाँ वितरित की गई।
शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 55 हजार चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी वही जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सीय सुविधाओं के विकास के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र को दिलवाने के लिए कृत संकल्पित है।
उन्होंने सेवा भारती एवं परमार परिवार द्वारा इस प्रकार के आयोजन को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि जालोर जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भामाशाहों का सहयोग अनुकरणीय है। उन्होंने सामाजिक सरोकार के हर कार्य में सहयोग की बात कही।
सेवा भारती के जिलाध्यक्ष ललित दवे व जिला मंत्री विनोद कुट्टी ने बताया कि शिविर में ईएनटी व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित भण्डारी, डॉ. ओ.पी.मेवाडा, डॉ. सौरभ त्रिवेदी, डॉ. अजाराम, डॉ. उकाराम चौधरी व फिजिशियन डॉ. सौरभ शर्मा ने स्वास्थ्य संबंधित जांच कर परामर्श दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए साहित्यकार एवं रंगकर्मी जितेन्द्र जालोरी ने सेवा भारती एवं परमार परिवार द्वारा आयोजित कैम्प के उद्देश्य एवं उपादेयता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सेवा भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत मंत्री चंपत मिस्त्री, जितेश सोनी, सुरेन्द्र परमार, प्रेम परमार, नाथू सोलंकी, सांवलचन्द माली, परमानन्द भट्ट, पारस परमार सहित जालोर शहर के गणमान्य नागरिक, चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं शिविर में पुरूष एवं महिला लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *