दौसा। दौसा के लालसोट रोड स्थित सीताराम मंदिर बारादरी में अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिला महामंत्री देवेत्रय पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में सभापति कल्पना जैमन, पूर्व सभापति मुरली मनोहर शर्मा , आरपीएससी के पूर्व सदस्य विनोद बिहारी शर्मा व संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शिवचरण शर्मा के मुख्य आतिथ्य के तौर पर शामिल हुए । प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश अवस्थी, जिला अध्यक्ष संतोष शास्त्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । सम्मेलन में समाज के उत्थान और समाज के गरीब छात्रों की शिक्षा दिलाने पर चर्चा हुई व सर्व समाज को साथ लेकर चलने का संदेश दिया गया । इस अवसर पर संरक्षक डॉ. आर डी शर्मा , संगठन मंत्री अरुणेश शर्मा, उपाध्यक्ष सेडुराम बलेसरा, सचिव सुरेश कुमार शर्मा, सचिव घनश्याम शर्मा, जिला प्रभारी मदनलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ram


