प्रतापगढ़। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सतत राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सामान्य उपभोक्ताओं के अलावा सरकारी विभागों से भी बकाया वसूली की जा रही है। अधीक्षण अभियंता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि विभाग के बड़े बाकायदारो में विशेषकर नगर परिषद प्रतापगढ़ की लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपये की विद्युत बिल राशि बकाया है। इस बकाया राशि की वसूली हेतु विभाग द्वारा पिछले दिनों नगर परिषद के स्ट्रीट लाइट कनेक्शन भी काटे गए थे परन्तु जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासन के हस्तक्षेप उपरान्त नगर परिषद द्वारा राशि जमा कराने के आश्वासन के बाद आमजन को सुविधा मद्देनजर विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन पुनः जोड़ दिए गए। कनेक्शन जोड़े जाने के उपरान्त नगर परिषद द्वारा फण्ड ना होने का हवाला देते हुए विद्युत बिल की राशि को जमा करने हेतु टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है | इस पर अधीक्षण अभियन्ता अग्रवाल ने नगर परिषद प्रशासन प्रतापगढ़ से अपील की है कि बकाया विद्युत बिल की राशि शीघ्र जमा कराये अन्यथा स्ट्रीट लाईट कनेक्शन फिर से काटे जाएंगे जिन्हें राशि जमा किये बिना जोड़ा जाना संभव न होगा। इस स्थिति में शहरवासियों को एक बार फिर से मार्ग पर अंधेरे का सामना करते हुए परेशानी उठानी पड़ सकती है। साथ ही उन्होंने अन्य उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि जिन्होंने किसी भी कारणवश निगम की बकाया जमा नहीं कराई है वे भी एक सप्ताह में जमा कर देवे अन्यथा बिना किसी अतिरिक्त नोटिस के कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे
विद्युत निगम के बकाया को लेकर नगर परिषद के कनेक्शनो पर चलेगी कैंची
ram


