यातायात नियमों की जानकारी देकर आमजन को किया जागरूक

ram

बालोतरा। जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा व यातायात पुलिस द्वारा कृष्णा सेवा संस्थान के सहयोग से आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देने को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी मीनाक्षी केथरीन ने कहा कि बालोतरा शहर के कई चौराहो पर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। जिसमें परिवहन निरीक्षक राजेंद्र मारु एंव सुनिल इनकिया, यातायात प्रभारी पपाराम व कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के साथ संस्थान सदस्यों द्वारा वाहन चालको को रुकवाकर पुष्प दिया व यातायात नियमों की पालना के बारे मे समझाया व जिन वाहन चालको यातायात नियमों की पालना की उनको अधिकारियो द्वारा सम्मानित भी किया गया।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जो कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। संस्थान द्वारा परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के साथ हर वर्ष यातायात नियमों की जानकारी देने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
यातायात निरीक्षक राजेंद्र मारु ने कहा कि आज आमजन को स्पीकर के माध्यम से व्यक्तिगत समझाइश करके यातायात नियमों की पालना हेतु सख्त निर्देश दिए गए है। अन्यथा यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर चालान भी काटे जाएंगे और कानूनन सजा भी हो सकती है।
यातायात पुलिस प्रभारी पपाराम ने कहा यातायात नियमों की पालना करके अपना जीवन भी बचेगा साथ ही परिवार को भी संकट झेलना पड़ेगा, इसलिए यातायात नियमों की पालना करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर कृष्णा सेवा संस्थान उपाध्यक्ष पवन गहलोत, विमल मालवीय, कोषाध्यक्ष आनंद दवे, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, ईश्वर दास, प्रेमदास, बालूदास, मालचन्द्र शर्मा, कमलेश सोनी, नगर उपाध्यक्ष राजू माली, यातायात पुलिस से पुखराज पालीवाल, जीतेन्द्र कुमार सहित सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *