भीलवाड़ा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और वाहन चालकों की दृष्टि को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए गए निर्णय के अनुसार, राज्य सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025) के तहत भीलवाड़ा जिले में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर चलने वाले भारी (एलएमवी/एचएमवी/व्यावसायिक) वाहन चालकों की आंखों की जांच और निःशुल्क चश्मा वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह अभियान 31 जनवरी तक जिले में संचालित रहेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सी.पी. गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि इस अभियान के तहत जनवरी माह के हर गुरुवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिले के विभिन्न राजमार्गो के टोल प्लाजा पर नेत्र सहायकों द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच के बाद वाहन चालकों को जरूरत अनुसार चश्मे वितरित किये जाएगें। इसके लिए जिला स्तर से समस्त चिकित्सा अधिकारियों व अभियान में नियुक्त नेत्र सहायकों को निर्देश दिये गये है।
अभियान का उद्देश्यः
इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और वाहन चालकों की दृष्टि को सुदृढ़ करना है। जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी आवश्यक उपकरण, उपचार हेतु दवाईयां और चश्मे जांच स्थलों पर उपलब्ध हों। सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाएं और सड़क सुरक्षा में योगदान दें।



