बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को द हंस फाउंडेशन की दस हंस मेडिकल मोबाइल यूनिट सेवा का शुभारंभ किया। इस मोबाइल यूनिट के जरिए अब दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम का आयोजन हंस फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
उद्घाटन समारोह में जिला कलक्टर ने कहा यह 10 मोबाइल यूनिट जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह यूनिट प्रतिदिन चार ब्लॉक के 20 गांवों में पहुंचकर निशुल्क जांच व उपचार देगी।
मेडिकल मोबाइल यूनिट की सेवाएं शुरु होने से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच यथा मधुमेह, रक्तचाप, एनीमिया और सामान्य बीमारियों की निशुल्क जांच, प्राथमिक उपचार, दवाइयों का वितरण और मामूली स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता, पोषण और रोगों की रोकथाम पर ग्रामीणों को शिक्षित करना आदि सेवाएं प्रदान करेगी। वहीं मोबाइल यूनिट सप्ताह के अलग-अलग दिनों में विभिन्न गांवों का दौरा करेगी। इस पहल से जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार होगा।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, एडीएम दिवांशु शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल, डीटीओ पी आर जाट, सीएमएचओ डॉ संपत राज नागर, डीइओ पीयूष शर्मा, हंस फाउंडेशन के सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।

जिले में हंस मेडिकल मोबाइल यूनिट सेवा का शुभारंभ
ram


