झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को मण्डावर थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बीएलगन पंजिका एवं आर्म्स रजिस्टर की जांच करते हुए थानाधिकारी को बीएल व एमएल गन के रजिस्टर का संबंधित कार्यालयों से मिलान करवाए जाने तथा जिन अनुज्ञापत्रों का नवीनीकरण नहीं हो रहा है उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने स्थायी वारण्टी पेण्डिग प्रकरणों तथा पेण्डिंग माल का शीघ्र निस्तारण करवाने एवं हिस्ट्रीशीटर की सूची थाने के बाहर चस्पा करने के निर्देश भी थानाधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने थानाधिकारी को थाने में काफी समय से रिक्त चल रहे पदों के संबंध में उच्च स्तर पर पत्राचार करने के निर्देश दिए। इस दौरान थानाधिकारी महावीर प्रसाद सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने मण्डावर थाने का किया निरीक्षण
ram


