झालावाड़। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 की क्रियान्विति एवं कार्यों की समीक्षा के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के तहत स्वीकृति के पश्चात् प्रारम्भ हो चुके कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ताकि जिले की रैंकिग में सुधार आ सके।
इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा विभागवार स्वीकृत कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, एमजेएसए 2.0 के तहत कार्य प्रारंभ एवं पूर्ण कराने के संबंध में प्रगति, अतिरिक्त कार्यों की जियोटैगिंग की प्रगति की समीक्षा व निरस्त कराने योग्य प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान एमजेएसए 2.0 (द्वितीय चरण) के तहत पंचायत समिति भवानीमण्डी व पिड़ावा क्षेत्र के गांवों का चयन कर चर्चा करते हुए अनुमोदन किया गया।
इस दौरान जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जीतमल नागर द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 की विभागवार स्वीकृत कार्यों, प्रगतिरत् कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। अभियान में विभागीय मद, मनरेगा मद एवं राज्य मद अनुसार स्वीकृत कार्यों के विरूद्ध अधिकतम स्वीकृतियां जारी करने हेतु जानकारी दी गई।
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, अभियान से संबंधित लाईन विभागों यथा वन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, पीएचईडी, जल संसाधन, जलग्रहण, कृषि एवं उद्यानिकी तथा भू-जल विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण, विकास अधिकारी एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित रहे।

एमजेएसए 2.0 के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
ram


