पाली। संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार आज संभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन सेठ मुकन चंद बालिया रा बालिका उमावि पाली में ज्ञानचंद पारख पाली के सानिध्य में शुभारंभ किया गया । सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने बताया कि महोत्सव में पाली में इस महोत्सव में पाली,जालोर एव सिरोही के प्रतिभागियों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग लिया । इस अवसर पर पूर्व विधायक पाली ज्ञानचंद पारख ने अपने उद्बोधन में कहां कि वर्ष 2047 तक राजस्थान की संकल्पित यात्रा में युवाओं के महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वाहन की बात कही। एव युवाओं के आगे आकर भारत निर्माण में आगे बढ़ कर योगदान देने का समय आ गया है।
सहायक निदेशक भाटी ने बताया कि बालिया स्कूल में सुबह प्रतिभागी किया गया पंजीयन के द्वारा 76 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन करवाया। कार्यक्रम में में विधायक भीमराज भाटी , सीडीईओ सीपी जायसवाल सीडीईओ महात्मा ग़ांधी प्रकोष्ठ प्रकाश चंद्र सिंगाड़िया ,सहायक निदेशक सोहन भाटी , अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी,प्रवीण जांगिड़ दिलीप करमचंदानी ,धर्मेंद्र पालरिया देवेंद्र डाबी की उपस्थिति शुभारंभ में किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीपी जायसवाल ने आये हुए समस्त आगन्तुकों एव प्रतिभागियों के स्वागत किया। इस अवसर पर अनेक खिलाडी व आमजन मौजूद रहे।



