जयपुर। इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन इंडिया एवं अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेमिनार का आयोजन सूरत में 04 व 05 जनवरी को अग्रा एक्सोटिका पंच सितारा होटल के एम्पीरियल हाल में दुमास रॉड ,सूरत में होगा। इस कार्यक्रम में देश भर से लगभग 500 चिकित्सक जुटेंगे।सुजोक विशेषज्ञ डा अशोक कोठारी मुख्य वक्ता रहेंगे साथ में मर्म चिकित्सा पर सेमिनार में डा पीयूष त्रिवेदी चिकित्सा अधिकारी राज विधानसभा जयपुर द्वारा स्लिप डिस्क उपचार पर अपने शोध पत्र का वाचन किया जाएगा। दो दिवसीय सेमिनार में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतिभागी चिकित्सकों को सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा।

मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. पीयूष त्रिवेदी 4 जनवरी को सूरत जाएँगे
ram


