सीएम भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी के किये दर्शन

ram

दौसा। 2024 वर्ष का अंतिम मंगलवार को 31 दिसंबर के दिन सुबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देव दर्शन पर रहे। जयपुर से हेलीकॉप्टर से दौसा के मेहंदीपुर बालाजी दोपहर 3:00 बजे पहुंचे जहां पर मेहंदीपुर बालाजी में बने हेलीपेड़ पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम , आईजी अजय पाल लांबा,जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी रंजीत शर्मा , सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल ,बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा ने सीएम भजनलाल शर्मा की अगवानी की। हेलीपैड से कार के जरिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बालाजी मंदिर पहुंचे जहां पर मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉक्टर नरेश पुरी जी महाराज ने उनका स्वागत किया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। महंत नरेश पुरी महाराज ने सोने के चोले का टीका सीएम भजनलाल को लगाया और विशेष मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश सहित देशवासियों के अमन चैन खुशहाली की कामना की। पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महंत डॉ नरेश पुरी महाराज के कक्ष में वार्ता की और नए साल की शुभकामना दी । इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से पूछड़ी के लौटा के लिए रवाना हो गए। सीएम भजनलाल शर्मा के मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं देने के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । सीएम के जाने के बाद जो ही श्रद्धालुओं को बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए छोड़ा गया तो काफी संख्या में एक साथ श्रद्धालुओं आने पर कई श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *