चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार एडीएम अर्पिता सोनी ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में औद्योगिक संघों की समस्याओं पर चर्चा की समुचित निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सोनी ने कहा कि अधिकारी विभागीय कार्यों को गति देते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास करें। औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को देखें और त्वरित कार्यवाही करते हुए दुरूस्त करवाएं। प्रयास रहे कि संसाधनों के विकास के साथ औद्योगिक क्षेत्रों के उन्नयन में तीव्रता आए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर सम्मिट में किए गए निवेशों को शत- प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए काम करें। क्रियान्वयन में कहीं पर भी विभागीय समस्याएं होने पर निस्तारण करें तथा सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें।
इस दौरान एडीएम सोनी ने सरदारशहर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के प्रकरण में मुख्यालय से पत्राचार करने, सरदारशहर औद्योगिक क्षेत्र विस्तार में पेयजल आपूर्ति के कार्य को शीघ्र पूरा करवाने, चूरू रीको में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने के प्रकरण में पीएचईडी, नगरपरिषद, रीको, उद्योग केन्द्र व औद्योगिक संघ प्रतिनिधियों की कमेटी गठित कर मौका मुआयना करते हुए निर्णय के उपरांत 10 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सरदारशहर औद्योगिक क्षेत्र में जीएसएस को शहर के फीडर से अलग करने के प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने, चूरू रीको में खराब बोरिंग को ठीक करवाने व लिकेज ठीक करवाने, चूरू रीको में खली जमीन पर अवैध कब्जे हटवाने, तारानगर रीको में बिजली के झूलते तारों को ठीक करवाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
उद्योग संघ के धर्मेन्द्र बुडानिया ने औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। सदस्य सचिव उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बैठक कार्यवाही का संचालन करते हुए गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, पीएचईडी एसई रमेश राठी, रीको एजीएम अनिल खंडेलवाल, एपीआरओ मनीष कुमार, शंकरलाल प्रेमानी, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, डिस्कॉम प्रसारण एसई सतवीर सिंह, अजीत अग्रवाल, जय सारण, तेजाराम तेतरवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।