प्रशासन की त्वरित कार्रवाई खुले बोरवेल किए गए सील

ram

बारां। जिले में खुले बोरवेलों से हो रही संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार अभियान के पहले दिन व्यापक कार्रवाई की गई। प्रशासनिक टीम ने तत्परता दिखाते हुए जिले के खुले बोरवेलों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करना शुरू कर दिया है। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य में बहुतायत खुले एवं परित्यक्त बोरवेल, ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घातक दुर्घटनाओं को देखते हुए इनकी रोकथाम एवं प्रबंधन की दृष्टि से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी खुले बोरवेल, ट्यूबवेल, कुएं को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के निर्देश प्रदान किए गए है।
जिला कलक्टर ने कहा कि विशेष सघन अभियान के तहत संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए कि खुले बोरवेलों को सील करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में खुले बोरवेल की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। इस पहल से जिले में संभावित हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभियान सतत रूप से जारी रहेगा ताकि जिले में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन की इस कार्रवाई से नागरिकों में संतोष और सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी।
जिले में 2 जनवरी 2025 तक विशेष सघन अभियान चलाकर उपखण्ड क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत के माध्यम से खुले बोरवेल, ट्यूबवेल, कुऐं को बंद कराना तथा बिना मुंडेर वाले कुऐं (सूखे या पानी युक्त) का उचित ढ़कान या चारदीवारी कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्य को प्रभावी ढंग से सम्पादित कराने के लिए उपखण्ड अधिकारी समस्त को नोडल अधिकारी तथा विकास अधिकारी, पंचायत समिति को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर निर्देश दिए गए है साथ ही विकास अधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत को आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड अधिकारी समस्त खुले बोरवेल, ट्यूबवेल, कुऐं को बंद कराने की कार्यवाहीं उपरान्त 3 जनवरी 2025 तक इस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करेंगे कि उपखण्ड क्षेत्र में खुले बोरवेल, कुएं नहीं रहे है तथा बिना मुंडेर वाले कुऐं (सूखे या पानी युक्त) का उचित ढ़कान या चारदीवारी करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *