श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त गंगानगर अभियान के अंतर्गत सूरतगढ़ में नशा विरोधी अभियान को लेकर सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नाटक मंचन के माध्यम से उपस्थितजनों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशा मुक्त रहने का आह्वान किया गया। सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलावाई गई।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विक्रम ज्याणी, रेड आर्ट थियेटर ग्रुप के सहीराम व लक्ष्या ज्याणी ने ‘‘अर्थियां उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठा लो‘‘ विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में समाज में बढ़ रहे नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाते हुए बताया गया कि नशे की लत न केवल व्यक्ति को बल्कि उसके परिवार और समाज को भी बर्बाद करती है। कलाकारों ने दर्शकों को जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि जीवन में चुनौतियों से भागने की बजाय उनका सामना करना और जिम्मेदारियां निभाना ही सच्ची सफलता है। उपस्थितजनों को जीवन में कभी नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में गुरप्रेम सिंह मान ने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा नशे में बर्बाद करने की बजाय राष्ट्र निर्माण में लगानी चाहिए। कार्यक्रम में उन 50 युवाओं को सम्मानित किया गया, जो देश की रक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चयनित हुए हैं। इस अवसर पर विधायक डूंगर राम गेदर, संदीप कासनियाँ, अनिल धानुका, सीआई कृष्ण, सम्पत, राकेश लोहरा, प्रमोद ज्यानी, मोहमंद अली कादिर, शिव प्रकाश गोदारा, सुधीर रिनवा सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन पवन सारस्वत ने किया।

नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत सूरतगढ़ में कार्यक्रम आयोजित
ram