जयपुर। सीए फाइनल रिजल्ट जयपुर लेवल पर रिजल्ट 19.84 फीसदी रहा , जबकि टॉप-50 में जयपुर के सात स्टूडेंट ने टॉप में जगह बनाई , आस्था अग्रवाल की रही छठी रैंक |दी इस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से फाइनल एग्जामिनेशन 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऑल इंडिया लेवल पर रिजल्ट 13.44 परसेंट रहा। वहीँ जयपुर लेवल पर रिजल्ट 19.84 परसेंट रहा है।जयपुर से इस बार टॉप 50 में सात स्टूडेंट्स ने स्थान हासिल किया है। इनमें से आस्था अग्रवाल ने 600 में से 481 अंक हासिल कर जयपुर में छठा स्थान प्राप्त किया है।
जयपुर ब्रांच के चेयरमैन नवीन शर्मा ने बताया कि जयपुर से ग्रुप-वन में 777 स्टूडेट्स अपीयर हुए थे । इनमें से 161 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं 399 स्टूडेंट्स ने सिर्फ ग्रुप -सेकेण्ड का चयन किया। इसमें से 81 स्टूडेंट्स पास हो पाए। 781 स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप के लिए चयन किया था, जिनमें से 29 स्टूडेंट्स ग्रुप-वन में पास हुए। 65 स्टूडेंट्स ग्रुप-2 में पास हो पाए। 155 स्टूडेंट्स होमी ग्रुप में पास होकर इंस्टीट्यूट के मेंबर बने। देशभर से करीब इस बार साढ़े ग्यारह हजार सीए बने हैं।

सीए फाइनल में जयपुर का रिजल्ट 19.84 परसेंट, टॉप-50 में 7 स्टूडेंट,आस्था अग्रवाल की 6टी रैंक
ram