जैसलमेर। जैसलमेर जिले में नहरी क्षेत्र 27 बीडी में ट्यूबवेल खोलते समय जमीन से अचानक पानी और गैस धरती से बाहर प्रेशर के साथ बाहर आना शुरू हो गया। यह पानी प्रेसर के साथ निरंतर जारी है जिसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारे प्रयास किया जा रहे हैं ।
इस संबंध में उप तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मोहनगढ़ ललित चारण ने उस क्षेत्र के आसपास के आमजन को सूचित किया है कि जहां से पानी का रिसाव हो रहा है ,उस क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में ना तो कोई व्यक्ति जाए और ना ही अपने पशुधन को पास में जाने दें ।
उन्होंने यह भी आगाह किया हे कि बहता पानी या हो रही गैस के रिसाव के कारण उनके पशुधन को या व्यक्ति को नुकसान हो सकता हैं। इसलिए सभी व्यक्तियों को यह ध्यान रखना है कि उस पानी के पास कम से कम 500 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति नहीं जाए।


