सवाई माधोपुर। नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने आज नगर परिषद क्षेत्र में कार्यों के लिए गए कार्यों के बकाया चल रहे भुगतानों को लेकर मंत्री झाबर सिंह खर्रा को अवगत करवाया एवं भुगतान हेतु बजट की मांग करी।जिसके बाद नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा के निर्देशन में बजरिया स्थित ट्रक यूनियन चौराहे पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई जहां भेस वालो के द्वारा नगर परिषद की जमीन पर हो रहे कब्जे को नगर परिषद दस्ता द्वारा अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई। अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान नगर परिषद केअधिकारी कर्मचरी मौजूद रहे।

नगर परिषद टीम ने हटाया बजरिया ट्रक यूनियन चौराहे से अवैध अतिक्रमण पर की कार्यवाही
ram