जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक बैंको में लंबित आवेदनों का योजनाबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश

ram

बारां। जिले की जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा की अध्यक्षता में अटल सेवा केंद्र सभागार में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 सितंबर तिमाही की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के बैंकिंग विकास के आधारभूत आंकड़े, ऋण जमा अनुपात की स्थिति, जिले की वार्षिक साख योजना की सितंबर तिमाही 2024 की प्रगति की रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए। उन्होंने बैंकिंग सेवा में डिजिटल के उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए, साथ ही डिजिटल लेनदेन मे फ्रॉड एवं धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए ग्राहकों को जागरूक करने पर बल दिया एवं इस तरह के मामलों मे बैंकों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं एवं बैंकों में लम्बित आवेदनों का योजनाबद्ध तरिके से समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने कहा की इस हेतु शिविरों का आयोजन कर आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि बैंकिंग से संबंधित योजनाओं में पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सामाजिक सुरक्षा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सोलर लाइट योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना सहित अन्य सम्बंधित योजनाओं में अच्छा कार्य कर आम लोगों के मानदंडों अनुसार अच्छा प्रदर्शन करें ताकि इन योजनाओं से लाभान्वित होने से शेष रहे आमजन को संतृप्त कर संतृतिकरण का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त बैंकों के जिला समन्वयक को वार्षिक साख योजना के महत्व को समझते हुए सरकारी योजना के प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लम्बित प्रकरणों पर माइको प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबन्धक जनवेद मीना ने बताया कि इसमें जिले की वार्षिक साख योजना अनुसार प्राथमिक क्षेत्र में कृषि क्षेत्र के रूपये 3413.39 करोड़, उद्योग क्षेत्र के रूपये 1483.04 करोड़ एवं अन्य क्षेत्र के रूपये 153.59 करोड़ कुल रूपये 5050.00 करोड़ के लक्ष्य बैंकों को प्रदान किए है जिसमें सितंबर तिमाही तक कुल प्रगति 276195 करोड़ रही जो कि वार्षिक लक्ष्य का 54.69 प्रतिशत है। इस अवसर पर अग्रणी जिला अधिकारी रिजर्व बैंक मृदुला माहेश्वरी, क्षेत्रिय प्रबंधक बीआरकेजीबी एसएन बैरवा, क्षेत्रिय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, गौरव त्यागी, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, रामप्रसाद शर्मा सहित अन्य जिला समन्वयक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *