टोंक। राष्ट्रवादी ऑटो यूनियन व ई-रिक्शा यूनियन से जुड़े चालकों के साथ पुलिस एवं जिला परिवहन अधिकारियों ने पुलिस लाईन में बैठक का आयोजन कर सभी यातायात नियमों की पालना करने के निर्देश दिये। बैठक में यूनियन के संस्थापक संयोजक मोहम्मद अजमल ने अधिकारियों को ऑटो व ई-रिक्शा परिचालकों को प्रतिदिन आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए स्टेण्ड के लिए जगह निर्धारित करने की बात कही। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी सम्पत राम ने सभी चालक-परिचालकों को बताया कि गाड़ी चलाते समय वाहन के जरूरी दस्तावेज साथ रखने के निर्देश दिये। वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी ने सभी चालकों को नियमों की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि आप सब बहुत अच्छी व्यवस्था बना सकते है, सही तरह से वाहन चलाये, जिससे आमजन को कोई परेशानी ना हो। कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल ने सभी चालक-परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। यातायात प्रभारी भैरुलाल ने चालक-परिचालकों को यातायात नियमों की पालना करने के निर्देश दिये, साथ ही रात के समय अपनी-अपनी गाडिय़ों पर लाइटें लगाएं, जिससे गाड़ी नजऱ आये, साथ ही सवारियों को साइड में उतारे। इस अवसर पर यूनियन सह-संयोजक यासीन अली, अध्यक्ष माबुद भाई देशवाली, शहजाद दीवाना, सईद जयपुर, दानिश पठान, परवेज प्रचार मंत्री, शाहिद पठान, शानु देश वाली, आमिर कायमखानी, शादा, आमिर, के. के. रेहान, शाहिद पठान, खालिद रशीद मियां, गोपाल मेहरा, किशन बैरवा, हनुमान मेहरा, भवानी, जावेद खान, जाकिर मियां, आमिर मियां, बशीर, वसीद, शहाबुद्दीन, इमरान, साबिर रेहान, रिजवान एवं सुफियान आदि माजूद थे।

पुलिस एवं परिवहन विभाग ने ऑटो चालकों के साथ की बैठक
ram