वीर बाल दिवस पर आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

ram

बूंदी। वीर बाल दिवस के शुभ अवसर पर बाल अधिकारिता व ज़िला बाल संरक्षण इकाई, बूंदी द्वारा जिले के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह परिसर में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर गुरुगोविंद सिंह के वीर बालकों की शहीदी को याद कर नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा रहे।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक वीर बाल दिवस 2024 की विभिन्न गतिविधियों अनुसार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बच्चों से संबंधित दिवसों और कार्यक्रर्मों को बड़ा और भव्य बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इनसे बच्चों की प्रतिभा निखरती है। बच्चें को मान, सम्मान और प्रोत्साहित करने से उनका मनोवल बढ़ता है। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनसे सँवाद किया और बालिका सलोनी मेवाडा को सही उत्तर देने पर पुरस्कार दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में तेजस्वनी बालिका खुला आश्रय गृह की राधिका ने मां सरस्वती की वंदना नृत्य के साथ प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथियों का स्वागत प्रतिवेदन करते हुए सहायक निदेशक बाल अधिकारिता एवं ज़िला बाल संरक्षण इकाई हुकमचंद जाजोरिया ने कहा कि एक राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। सिख धर्म के दसवें धर्म गुरू गुरू गोविन्द सिंह जी के दो छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावरसिंह व साहिबजादा फतेहसिंह के वीरता पूर्ण बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है। अतिथियों के परिचय एवं स्वागत के पश्चात चाईल्ड लाईन की परिता शर्मा, पिंकी राठौड़ व अर्चना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात रंगमंचीय कार्यक्रम में बच्चों ने ने विविध विधाओं को प्रर्दशित करते हुए अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें टैगोर निराश्रित बाल गृह के हेमराज गुर्जर ने एकल गीत, नीला घोड़ा रा अवसार तथा राजवीर रावत, यश सुमन, अमन वर्मा, वेद प्रकाश रेगर, परवीन वैरबा ने सामूहिक नृत्य, बम बम भोले जबकि आम्ररपाली निराश्रित बाल गृह, हिंडोली गणेश गुर्जर, शिवम केवट, अंकित मीणा, पीयूष, नवीन मीना, कुलदीप मीणा, विकास सैनी ने सामूहिक नृत्य जय हो तथा शिक्षा का महत्व विषय पर नाटक व तेजस्वनी बालिका खुला आश्रय गृह की सलोनी, दिव्या व मिनाक्षी ने सामूहिक नृत्य पंछी बनू उड़ती फिरू मस्त गगन पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। चाईल्ड लाईन टीम द्वारा बाल विवाह व सामाजिक कुरीतियों पर नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया। समापन उद्वोधन देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने बताया की ज़िले में संचालित सभी गृहों में वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों के चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद व कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। सभी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। इन कार्यक्रर्मों के सफ़ल आयोजन सभी के प्रयासों से संभव हो पाया है, भविष्य में ऐसे कार्यकर्मों को और भवीय रूप से मनाया जायेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग रामराज मीणा, सहायक निदेशक, शिक्षा विभाग, धनराज मीणा, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, रामदेव गोचर, सदस्य बाल कल्याण समिति घनश्याम दुबे ने भी अपने उधवोधन में अपने विचार प्रकट करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन एक्शनएड-यूनिसेफ़ ज़िला समन्वयक ज़हीर आलम ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि सहित, छुट्टनलाल शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति, जय श्री लखोटिया सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, रोहित गुदडावत सदस्य बाल कल्याण समिति, मृदुला औदिच्य, तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय गृह , राम प्रकाश शर्मा आम्रपाली निराश्रित बाल गृह हिंडोली, दीपक ओझा निदेशक टैगोर संस्थान बाल गृह एवं आश्रय गृह बूंदी, संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम, सरफराज आलम, दीपिका वशिष्ठ, रामनारायण गुर्जर ,परिता शर्मा, मुकेश गोस्वामी, सुनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *