सवाई माधोपुर। राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू को साकार करते हुए, प्योर इंडिया ट्रस्ट ने मंगलवार को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय, सवाईमाधोपुर में स्वरोजगार सृजन केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। यह केंद्र सिडबी स्वावलंबन फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित “बनो उद्यमी” कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उनकी उद्यमशीलता क्षमता को बढ़ाना है।
कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे स्वरोजगार की राह आसान हो सके। ‘बनो उद्यमी – 51 बिजनेस आइडिया’ पोस्टर प्रदर्शनी का विमोचन किया गया और पुस्तकें वितरित की गईं। यह प्रदर्शनी और पुस्तकें नए व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए मार्गदर्शक साबित होंगी। प्योर इंडिया ट्रस्ट ने अब तक देशभर में 4600 से अधिक महिला उद्यमियों को सफलतापूर्वक व्यवसाय शुरू करने में मदद की है। सवाईमाधोपुर में 100 महिला उद्यमी सफलतापूर्वक अपने व्यवसाय चला रही हैं।
प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल ने कहा, “स्वरोजगार सृजन केंद्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम सेक्टर के विकास और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का सबसे मजबूत माध्यम है। हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान के हर जिले में ऐसे केंद्र स्थापित कर अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए।
राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल गोपाल सिंह ने कहा कि यह केंद्र पूरे जिले के युवाओं के लिए ‘वन-स्टॉप इनफार्मेशन सेंटर’ बनेगा, जो स्वरोजगार से जुड़ी जानकारी को गांव-गांव तक पहुंचाएगा।
कार्यक्रम में जिला उद्योग विभाग के जनरल मेनेजर सुग्रीव मीणा, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर विमल कुमार जैन, महाविद्यालय प्रिंसिपल गोपाल सिंह, प्रोफेसर धर्मेंद्र मीणा, शहीद जैदी, सूचना विभाग से हंसराज वर्मा, एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट से सत्येंद्र सिंह, निशांत दुबे आदि ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। यह केंद्र सवाईमाधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

सवाईमाधोपुर में स्वरोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ
ram