सुशासन में जनसहभागिता महत्वपूर्ण, आमजन को मिले उन्नत सुविधाओं का लाभ : अर्जुन राम मेघवाल

ram

चूरू। केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को चूरू आए और जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित ‘सुशासन कार्यशाला‘ में शिरकत की। इस मौके पर विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी जय यादव, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, प्रधान दीपचंद राहड़, श्रीकुमार लखोटिया, वासुदेव चावला, बंसत शर्मा, ओम सारस्वत, एडीएम अर्पिता सोनी सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में नवाचार व सुशासन गतिविधियों की जानकारी दी और मुख्य अतिथि मेघवाल को चंदन की लकड़ी से बनी कलाकृति व पंच गौरव से जुड़े उत्पाद स्मृति-चिन्ह के रूप में भेंट किए।

बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि सुशासन को स्थापित करने में अधिकतम जनसहभागिता हो। शासन- प्रशासन समन्वय से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सोच को साकार करते हुए सुशासन स्थापित करने के लिए काम करें। शासन -प्रशासन के जन कल्याणकारी निर्णय आमजन के लिए बेहतरीन व उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को शासन- प्रशासन की गतिविधियों की अधिकतम जानकारी हो। प्रशासन सरकार और आमजन के बीच की कड़ी के रूप में काम करे और आमजन की समस्याओं व आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुशासन गतिविधियों को अपनाए। शासन-प्रशासन की मंशानुरूप अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नवाचारी गतिविधियों के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करें। नवाचारों और जनकल्याणकारी निर्णयों के माध्यम से बेहतरीन सुविधाओं का लाभ आमजन को मिले।

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने वर्ष 2007-08 में चूरू जिला कलक्टर के कार्यकाल के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने चूरू कलेक्टर रहते हुए पत्रकार कॉलोनी का आवंटन, सैनिक बस्ती का विकास, सालासर में अतिक्रमण हटाने, चूरू कलेक्ट्रट परिसर के अंदर पानी भराव की समस्या का निस्तारण तथा बाबा साहब अंबेडकर व महात्मा गांधी की मूर्ति की स्थापना जैसे जनकल्याणकारी कार्यों पर ध्यान दिया। इसी के साथ चूरू की लोक संस्कृति और ऎतिहासिक विरासत को संजोते हुए ‘चूरू उत्सव‘ आयोजित किया। चूरू उत्सव में स्थानीय विशेषताओं को संरक्षित करते हुए जिले के सभी ब्लॉक में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। स्थानीय खेलों एवं स्थानीय लोकरंग को प्रमुखता दी गई थी।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने अल्ला जिलाई बाई की मांड ‘प्यारौ म्हारौ देस‘ व जगजीत सिंह की गजल गाकर बेहतरीन सुशासन के लिए सामाजिक व प्रशासनिक गतिविधियों में सुशासन प्रैक्टिस के टिप्स बताए। उन्होंने कहा कि उनकी चूरू में वकीलों के चौम्बर बनाने की मंशा है। इसलिए आवश्यक प्रस्ताव बनवाते हुए समुचित कार्यवाही की जाए एवं पत्रकार कॉलोनी में भू-खंडों के अलॉटमेंट के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचार हर क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियों में परिलक्षित होंगे। आमजन को बेहतरीन सुविधाओं का लाभ मिलेगा और इसमें अधिकतम जनसहभागिता के लिए जनप्रतिनिधि अपेक्षित सहयोग करेंगे। उन्होंने बतौर कलक्टर मेघवाल के चूरू कार्यकाल की यादों को ताजा करते हुए कहा कि आपने चूरू की संस्कृति को संजीदा रखा और शासन – प्रशासन के साथ सुशासन स्थापित करने में अपना विशेष योग दिया। आज भी अंचल के लोग आपके कार्यकाल को याद करते हैं।

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि आमजन को बेहतरीन सुविधाओं का लाभ मिले और शासन- प्रशासन मिलकर एकजुट रहते हुए सुविधाओं के विकास के लिए काम करें व सुशासन ही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का परम ध्येय हो।

पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि चूरू कलेक्टर रहते हुए मुख्य अतिथि मेघवाल ने विशेष कीर्तिमान स्थापित किए थे। अंचल के लोग उनके साथ अनुभवों को आज भी जीते हैं। इस मौके पर वासुदेव चावला, बसंत शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में नवाचारों एवं सुशासन गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सोच को धरातल पर उतारते हुए सुशासन स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए अधिकतम जनसहभागिता के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चूरू में सुविधाओं के विस्तार और विकास के लिए विशेष नवाचार किए जा रहे हैं। महिलाओं को मजबूत व सक्षम बनाने की दिशा में डिजिटल सखी 2.0, स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कोड चूरू, विद्यार्थियों में पुस्तक संस्कृति लौटाने के लिए पुस्तक संवाद, चूरू को नशा मुक्ति करने के लिए नशा मुक्त चूरू अभियान, शहर के सौंदर्य करने के लिए वॉल पेंटिंग आदि गतिविधियां करवाई जा रही है। इन्हीं प्रयासों के साथ सभी क्षेत्रों को संयोजित करते हुए जिला प्रशासन बेहतरीन प्रयास के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर एडीएम अर्पिता सोनी, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, राजीवका डीपीएम दुर्गा ढाका ने सुशासन गतिविधियों व अपने विभाग के नवाचारों को पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले के विकास व नवाचार आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने चूरू ब्लॉक के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और यूसीईईओ को शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि चंदन कलाकृति ओम जांगिड़ द्वारा बनाई गई थी।

चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन बजरंग हर्षवाल ने किया।

इस दौरान एडीएम मंगलाराम पूनिया, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसीईओ शुभम शर्मा, तहसीलदार अशोक गौरा, एपीआरओ मनीष कुमार, अभिषेक चोटिया, सुशील लाटा, श्रीराम पीपलवा, नरेन्द्र काछवाल, भास्कर शर्मा, नरेन्द्र सैनी, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, डॉ निरंजन चिरानिया, अख्तर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सोनी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।

इससे पूर्व रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर भी विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, वासुदेव चावला, बंसत शर्मा, ओम सारस्वत, अभिषेक चोटिया, सुशील लाटा, डॉ एफएच गौरी, श्रीराम पीपलवा, नरेन्द्र काछवाल, भास्कर शर्मा, दीनदयाल सैनी, सुनील ढाका, सीपी शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *