गंगापुर सिटी। जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई| बैठक में जिला कलक्टर ने बजट-घोषणा, कृषि, सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग निस्तारण समय, स्वच्छता एवं सफाई, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाएं आदि समीक्षा की| इस दौरान सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला भी आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस (25 दिसम्बर – सुशासन दिवस) के उपलक्ष्य में जिले में सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित हैं| इसी क्रम आज जिला स्तरीय सुशासन कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यशाला का उद्देश्य सुशासन से संबन्धित कार्यप्रणाली, नवाचार एवं उल्लेखनीय पहल आदि को बढ़ावा देना है| इस तरह की कार्यशालाएं सभी स्तरों पर आयोजित की जा रहीं हैं| जिससे इनकी पुनरावृति सभी स्तरों पर सुनिश्चित की जा सके| इस कार्यक्रम के तहत ‘प्रशासन गाँव की ओर’ अभियान भी चलाया जा रहा है| जिसमें आमजन की सर्विस डिलीवरी से संबन्धित आवेदनों, शिकायतों के निवारण, सीपीग्राम सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण आदि पर केन्द्रित गतिविधिओं के माध्यम से परिवादियों को राहत प्रदान कराई जा रही है| साथ ही जनजागरूकता के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जा रहा है| जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रमों की इस शृंखला में 24 दिसम्बर 2024 को ग्राम-पंचायत, ब्लॉक एवं जिले स्तर पर सभी कार्यालयों में सुशासन सप्ताह जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाएँगे| जिसमें संबन्धित विभागों अथवा कार्यालयों के सक्षम अधिकारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आमजन की परिवेदनाओं को सुनेंगे और उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाएंगे।
इस दौरान जिला कलक्टर ने 26 जनवरी 2025पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश समस्त जला स्तरीय अधिकारियों को प्रदान किए| कार्यक्रमों के आयोजन स्थल, माइक, मंच व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, टेंट, शामियाना, बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत सहित अन्य सभी मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की| साथ ही आगामी बैठक में इस सम्बंध में की गई तैयारियों एवं कार्ययोजना से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
जिले के समस्त राज एवं राज्यमार्गों पर जितने भी ब्लेक स्पॉट जोन हैं को चिन्हित कर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ समन्वय बिठाकर उनके निस्तारण के लिए जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीना को निर्देशित किया| साथ ही जहाँ-जहाँ भी सड़क सुरक्षा संबन्धित चिन्हों, साइनबोर्डों, नाइट विजन जेब्रा स्ट्रिप्स, स्पीड ब्रेकर मय साइनबोर्ड आदि लगवाने के कार्य किए जाने की आवश्यकता है, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहाँ पर उक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिये| वहीं आमजन को जागरूक कर यातायात के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक सन्तराम मीना एवं परिवहन निरीक्षक पिंकी रानी को निर्देशित किया।
समीक्षा के दौरान में जिला कलक्टर ने क्षतिग्रस्त नलकूपों, पाइप लाइनों, विद्युत पोलों, ट्रांसफार्मरों सहित सीसी पुलिया, अन्य सीसी सड़कों आदि की मरम्मत से सम्बंधित कार्यों का विस्तृत ब्यौरा सम्बंधित अधीक्षण अभियन्ताओं से प्राप्त किया और मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की निर्देश प्रदान किये| जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट अविलम्ब जिला मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए| वहीं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-फाईल डिस्पोजल समय कम करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारीयों को दौरे, निरीक्षण, रात्रि विश्रामों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी प्रदान किये।
इस दौरान जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता बाबूलाल मीना, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षण अभियन्ता रामकेश मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकार, गंगापुर सिटी के उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना, वजीरपुर की उपखण्ड अधिकारी पिंकी गुर्जर बैठक कक्ष में एवं अन्य समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।