साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

ram

बूंदी। पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन को शुद्ध पेयजल मिले। पाइप लाइनों के लीकेज तुरंत दुरुस्त किए जाएं, किसी भी तरह से दूषित पेयजल आपूर्ति नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दूषित पेयजल संबंधी शिकायत मिलने पर तुरंत उसका समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि उच्‍च स्‍तर से वांछित सूचनाओं को शीघ्र भिजवाया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर देरी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लॉकवार शुरू किए गए नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि आवंटन के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जाएं। उन्होंने विद्युत निगम के अभियंता को निर्देश दिए कि गेण्डोली, सुमेरगंज मंडी में कनेक्शन के प्रकरण का निस्तारण शीघ्र किया जाए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सांसद विधायक कोष के तहत होने वाले विभिन्न निर्माण कार्य में स्वीकृतियां जारी करके जल्द से जल्द मौके पर कार्य शुरू करावे साथ ही पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र संबंधित विभाग से प्राप्त करें। इस संबंध में प्रत्‍येक पखवाड़े में संबंधित अधिकारियों से बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा की जाए।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के संबंध में वन, नगर परिषद व राजस्व प्रशासन नियमानुसार कार्यवाही करें। साथ ही ऐसी व्‍यवस्‍था बनाएं जिससे राजकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो पाए। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि भूमि आवंटन से शेष संस्‍थानों के लिए आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करवाई जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने अमृत 2.0 अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था को लेकर टेंडर प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए कि आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए |
जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत होने वाले सभी मरम्मत कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के साथ ही उनके भुगतान की प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूर्ण कर लिया जावे |
उन्होंने स्वीकृत तीन नए जीएसएस के जमीन आवंटन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की केशोरायपाटन में निर्माणाधीन आरओबी के लंबित मुआवजा के वितरण में प्रगति लाई जावे, साथ ही आरओबी निर्माण कार्य में कार्य प्रगति बढ़ावे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजाराम मीणा, विद्युत विभाग एसई केके शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *