बालोतरा। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयों की स्थापना तथा विस्तार के लिए दिए जाने वाले अनुदान की जानकारी तथा योजना में इच्छुक उद्यमियों के पंजीकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला कृषि उपज मण्डी समिति, बालोतरा के सभागार में सोमवार को आयोजित की गई।
कार्यशाला में राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर के एसपीएमयू दीपक शर्मा सहित उनकी टीम के द्वारा उक्त योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। शर्मा ने अवगत कराया कि योजनान्तर्गत नई ईकाइयों या कार्यशील ईकाइयों के विस्तार हेतु 90 प्रतिशत तक बैंक ऋण उपलब्ध करवाएंगे तथा सरकार द्वारा लगभग 35 प्रतिशत की दर से सब्सिडी दी जायेगी। जिसकी अधिकतम सीमा 10 लाख तक होगी। उन्होंने योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक आवेदन करने हेतु व्यापारियों, कृषकों एवं आमजन को आव्हान किया।
कार्यशाला में मण्डी सचिव चेतन दान ने बताया कि बालोतरा जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों की आवश्यकता है तथा यहां पर अनार का उत्पादन होने से अनार से सम्बन्धित खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों की स्थापना की प्रबल संभावना है। किसान एवं व्यापारी योजनान्तर्गत सूक्ष्म खाद्य उद्यान ईकाइयों की स्थापना करे। उन्होंने कहा कि उद्यमों की स्थापना के इच्छुक किसान एवं व्यापारी अधिक जानकारी हेतु मण्डी समिति में कार्यालय समय में उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते है।
कार्यशाला में विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि दी बाड़मेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बालोतरा के मैनेजर निकलेश जैन, बालोतरा को-कॉपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड, बालोतरा के अध्यक्ष अखाराम चौधरी, कृषि अधिकारी दूदाराम बारूपाल, मोहन लाल जैन, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, व्यापारी शान्तीलाल जैन, करनाराम पटेल, चेलाराम चौधरी नरेश भण्डारी, कमलेश वैष्णव, मिथिलेश गुप्ता, ठाकुर वैष्णा, श्रवण चौधरी, विनाद वैष्णव एवं कृषक उम्मेदाराम श्रीघरी हनुमानाराम, भवरसिंह असाडा, सुभाष जोशी, मनोज तिवारी एवं मंडी पर्यवेक्षक ओमप्रकाश सुथार, भवरसिंह सहित मण्डी क्षेत्र के विभिन्न व्यापारी, कृषक एवं आमजन सहित मण्डी कर्मचारी उपस्थित रहे।



