केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में साझेदार राष्ट्रीय लोकदल के नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बड़ा एक्शन लिया है। जयंत चौधरी ने पार्टी के अपने सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी एक चिट्ठी में इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पार्टी प्रवक्ता ने अलोचना की थी। इसी के बाद यह फैसला लिया गया है।
विज्ञप्ति में लिखा गया है कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभानव से निरस्त किया जाता है। इससे पहले राज्यसभा में बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, आरएलडी के यूपी प्रवक्ता कमल गौतम, जो दलित समुदाय से हैं, ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शाह की टिप्पणियां अनुचित थीं और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया
ram