‘प्रशासन गांवों की ओर‘ अभियान में सुविधाओं का मिल रहा बेहतरीन लाभ

ram

चूरू। सुशासन को बढ़ावा देने एवं आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की संकल्पना के तहत जिले में सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित ‘प्रशासन गांवों की ओर‘ अभियान शिविरों में आमजन को सुविधाओं का बेहतरीन लाभ मिल रहा है। शनिवार को जिले के सरदारशहर में प्रशासन गांवों की ओर अभियान शिविर आयोजित किया गया।

पशुपालन विभाग के केसरीचंद ने बताया कि शनिवार को सरदारशहर के भोजरासर गांव के दीपाराम सारण ने मोबाइल पशु चिकित्सालय के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर उनके पशुधन के बीमार होने की सूचना दी। दीपाराम ने बताया कि उनकी ऊंटनी को पिछले कुछ महिनों से घाव की समस्था थी। उन्होंने शनिवार को हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल किया तो तुरंत ही डॉक्टर की टीम आयी एवं ऊंटनी का निःशुल्क उपचार किया। चिकित्सकों की टीम ने आवश्यक दवाएं व सावधानियों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि 3-5 दिन उपचार करवाने पर पशु पूरी तरह स्वस्थ होने की आशा है। अपने घर पर ही पशुधन का निःशुल्क इलाज होने पर दीपाराम ने सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *