झालावाड़। राज्य में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित ‘‘सुशासन सप्ताह‘‘ के तहत् जिले में ’’प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान 2024 संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि ’’प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान 2024 के अंतर्गत सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में आमजन की शिकायतों के निस्तारण एवं विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की तत्काल प्रदायगी सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी शिविरों में संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण का कार्य कर रहे हैं।
शिविरों में विभिन्न प्रकरणों का कराया मौके पर ही निस्तारण
’’प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान 2024 के अंतर्गत शनिवार को पंचायत समिति झालरापाटन में 19 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से सभी 19 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं पंचायत समिति खानपुर में 7 परिवाद आए जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया, पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल में 10 परिवाद आए जिनमें से 4 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, पंचायत समिति डग में 7 प्रकरणों में से 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, पंचायत समिति अकलेरा में 9 प्रकरण में से 5 का निस्तारण एवं पंचायत समिति मनोहरथाना में 17 में से सभी 17 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण, पंचायत समिति बकानी में 7 में से सभी 7 प्रकरणों का तथा पंचायत समिति भवानीेमण्डी में 4 प्रकरणों में से सभी 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में आमजन की समस्याओं का हो रहा निस्तारण
ram