जिले में सुशासन सप्ताह : प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में हुए शिविर आयोजित

ram

बालोतरा। जिले में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को बायतु पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निम्बाणियोें की ढ़ाणी, कोसरिया, लापला, बायतु पनजी, लीलाला तथा हेमजी का तला, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत श्यामपुरा, संतरा, रिडियातालर, चिडिया, उतरणी तथा गिड़ा, कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मूलकी ढाणी, गोदावास, ग्वालनाडा, आराबा चौहान, आराबा दुदावतान, समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करमावास, खण्डप, खेजडियाली, कोटडी, लालाना, सिवाना की ग्राम पंचायत धीरा, सैला, मांगी, कांखी, कुण्डल, बेरानाडी एवं पादरू, सिणधरी पंचायत समिति ग्राम पंचायत बाण्डानाडा, भूुंका भगतसिंह, सारणों का तला, सेवरों की ढाणी, उंचियां, डंडाली, अरणियाली महेचान एवं गोदारों का सरा, बालोतरा की ग्राम पंचायत सुरसिंह का ढाणा, माजीवाला, आसोतरा, किटनोद, बिठुजा, उमरलाई जागीर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारियों कार्मिकों द्वारा जन शिकायतों का निस्तारण किया गया एवं नागरिकों हेतु तत्काल सेवा प्रदायगी सुनिश्चित की गई।

पंचायत समिति समदड़ी में आयोजित सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत शिविर में संपर्क पोर्टल के परिवाद 15, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत 68, जनसुनवाई एवं अन्य लोक शिकायतों में 8 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर राहत देने का कार्य किया गया। पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत शिविर में संपर्क पोर्टल के परिवाद 2, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत 9, जनसुनवाई एवं अन्य लोक शिकायतों में 14 परिवादों का मौके पर ही निस्तारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *