प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुए। इस समारोह से संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन जी के आवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ। ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से बातचीत भी की।” हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री अक्सर ईसाई समुदाय के सदस्यों से मिलते रहे हैं। पिछले साल वह ईस्टर के अवसर पर दिल्ली के एक प्रमुख चर्च में भी गये थे। इसी साल प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी और उन्हें भारत आने का न्यौता भी दिया था। रिपोर्टें हैं कि पोप फ्रांसिस अगले साल भारत आ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस ने इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ में गर्मजोशी से मुलाकात की थी। पोप से मुलाकात के बाद मोदी ने कहा था कि मैं लोगों की सेवा करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। मोदी को 87 वर्षीय पोप के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत करते हुए और गले मिलते हुए देखा गया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्रिसमस समारोह , इस साल Italy में मोदी ने पोप फ्रांसिस से भी की थी मुलाकात
ram