पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम

ram

झालावाड़। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय में शैक्षणिक व खेलकूद के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लगन व मेहनत से जीवन में सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए जो विद्यार्थी पूर्व में सफल नहीं हुए हैं वे अपना परिश्रम व प्रयास करते रहें, एक दिन सफलता आपको भी मिलेगी।
इस दौरान पीएम केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने शैक्षणिक एवं खेलकूद क्षेत्र में विद्यालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर मैडल्स एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार यहां पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को अच्छे संस्कार व शिक्षा देने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है उसी का परिणाम है कि यहां से शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर तक विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों द्वारा की गई परेड को सलामी दी तथा प्रतिकात्मक रूप से मशाल जलाकर वार्षिक खेल दिवस के शुभारम्भ की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों की चम्मच दौड़, सामान्य दौड़ एवं बोरी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं को देखा एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं राजस्थानी लोकगीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

इस दौरान जिला कलक्टर ने कक्षा 10वीं में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की मेरिट में आने पर शिवांश गुप्ता को 5000 रुपए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र तथा कक्षा 12वीं में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की मेरिट में आने पर कुशाग्र कटारिया, पलक माधवानी व हर्ष मुन्द्रा को 10000 रुपए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए। जिला कलक्टर द्वारा खेलकूद क्षेत्र में छात्रा सृष्टि पीसी को एसजीएफआई में तथा 6 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर व 16 विद्यार्थियों को क्षेत्रीय स्तर पर चयनित होने पर प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल्स देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी आशुतोष कुमार, अधीक्षक डाकघर सुनील मीणा, व्याख्याता पवन मीणा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *