-राहुल गाँधी पर लगाया गिराने का आरोप
-राहुल बोले – भाजपा सांसदों ने मेरे को अंदर जाने से रोका, धमका रहे थे, खड़गे जी ,प्रियंका को भी रोका
-भारी हंगामे के चलते नहीं चली संसद
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के संदर्भ में की गयी एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों में गुरूवार को भी कोई कामकाज नहीं हो पाया और बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। इसके अलावा संसद परिसर में धक्कामुक्की के दौरान घायल हुए दो भाजपा सांसदों के मुद्दे पर भी विपक्षी दल को जमकर घेरा जा रहा है। सुबह विपक्षी सदस्यों ने संसद परिसर में मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हुई धक्कामुक्की में दो भाजपा सांसद घायल हो गये।
संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा।सारंगी जब मीडिया के सामने आए, तब उनके सिर से खून निकल रहा था। सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मीडिया ने राहुल से सवाल पूछा कि विपक्षी सांसद धक्का-मुक्की का आरोप लगा रहे हैं तो उन्होंने कहा, “नहीं-नहीं। आपके कैमरा में होगा। ये पार्लियामेंट का एंट्रेंस है और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे। ये हुआ है। धक्का-मुक्की से कुछ होता नहीं है। संसद में जाना हमारा अधिकार है। भाजपा के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे।”
अमित शाह की खाल बचाने के लिए भैया के खिलाफ साजिश रची गई : प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने भाजपा के इन आरोपों को ‘गृह मंत्री अमित शाह को बचाने की साजिश’ बताया कि उनके भाई और पार्टी नेता राहुल गांधी ने एक भाजपा सांसद को धक्का दिया। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों पर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे विपक्षी सदस्यों को संसद में प्रवेश करने से रोकने के लिए “गुंडागर्दी” में शामिल होने का भी आरोप लगाया। बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच झड़प में बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर 69 वर्षीय सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया, जिसे कांग्रेस नेता ने खारिज कर दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की तस्वीर लेकर और जय भीम का नारा लगाते हुए शांतिपूर्वक संसद के अंदर जा रहे थे लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। संसद परिसर में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम इतने दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और लोगों के प्रवेश के लिए हमेशा जगह है। रोजाना सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आज, पहली बार, उन्होंने (भाजपा सांसदों) विरोध किया और सभी को रोका और फिर धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी में शामिल हो गए। अब अमित शाह की खाल बचाने के लिए उन्होंने ये साजिश शुरू कर दी है कि ‘भैया’ ने किसी को धक्का दिया है।
वे डंडे लेकर आए थे, खरगे जी को दिया धक्का, बीजेपी के बाद महिला सांसदों सहित कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा थाने
महिला सांसदों सहित कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के खिलाफ शिकायत करने के लिए संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा। संसद मार्ग थाने में शिकायत देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम रोज प्रदर्शन करते थे लेकिन आज जब अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहा तो उन्होंने (बीजेपी सांसद) मकर द्वार बंद कर दिया। वे डंडे लेकर आए थे। उन्होंने खड़गे जी को धक्का दिया।कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम उनके (भाजपा) जाल में नहीं फंसने वाले हैं। अब देश के सामने एक ही सवाल है कि देश के गृह मंत्री महान अंबेडकर जी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? आप हमें गिरफ्तार कर सकते हैं। आप हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकते हैं लेकिन हम बार-बार यही सवाल पूछेंगे और यही मांग करेंगे कि अमित शाह इस्तीफा दें और माफी मांगें। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दरअसल, भाजपा सांसदों ने सदन में जाते समय राहुल गांधी को रोका। उन्होंने जानबूझकर राहुल गांधी को रोका, उन्होंने विपक्ष के नेता का रास्ता रोका। हमने पहले ही स्पीकर को शिकायत दे दी है।
अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र
खड़गे का दावा- बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया
संसद में घायल हुए भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को चोटों के कारण दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बाद में आरोप लगाया कि उन्हें शारीरिक रूप से धक्का दिया गया था। खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे एक पत्र में कहा कि आज सुबह भारतीय पार्टी के सांसदों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा, प्रेरणा स्थल से माका द्वार तक मार्च निकाला। यह 17 दिसंबर, 2024 को राज्यसभा में अपने भाषण में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा डॉ. अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में था। जब मैं आईडीएनआईए पार्टियों के सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचा, तो मुझे भाजपा सांसदों ने शारीरिक रूप से धक्का दिया। खड़गे ने कहा कि मैं अपना संतुलन खो बैठा और मकर द्वार के सामने जमीन पर बैठने को मजबूर हो गया, इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिनकी पहले ही सर्जरी हो चुकी है। खड़गे ने कहा, “हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। देशव्यापी आंदोलन होगा। हर जगह आंदोलन इनकी गलती की वजह से चल रहा है। शाह ने कहा था कि खड़गे ने तोड़-मरोड़कर भाषण पेश किया है। मेरे स्टेटमेंट को जरा अच्छा दिखाइए, ऐसा 3 बार उन्होंने कहा। करने दीजिए उन्हें, सच बात उन्हें बतानी चाहिए, हमें नहीं। ज्यादा पब्लिसिटी उन्हीं की होती है। उनकी पूरी स्पीच कवर होती है। हमने ना धक्का दिया ना कुछ किया, वो हम पर आरोप लगाते जा रहे हैं।
राहुल ने गुंडागर्दी की-शिवराज
वहीं, भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर खड़गे-राहुल को माफी नहीं मांगनी थी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की। उनका अहंकार झलक रहा है। आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कांग्रेस ने गुंडे-पहलवान संसद में भेजे हैं।
रिजिजू ने कहा- हम हाथ उठाते तो क्या होता
किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा- राहुल ने महिला सांसदों को धक्का दिया। ये शर्मनाक है, हम विश्वास भी नहीं कर पा रहे। ये कुश्ती का अखाड़ा नहीं है। राहुल ने जिस तरह से 2 सांसदों को मारा है, अगर हम भी वैसे ही हाथ उठाते तो क्या होता। हमारे पास संख्या बल ज्यादा है।



