एक दिवसीय रोजगार शिविर 20 दिसंबर को होगा आयोजित

ram

धौलपुर। राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीति के तहत जिला प्रशासन एंव जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय कैम्पस रोजगार सहायता शिविर 20 दिसंबर को राजकीय आईटीआई मचकुंड रोड धौलपुर में आयोजित किया जायेगा, जिसके अंतर्गत बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया जाएगा एवं यशस्वी ग्रुप जयपुर, जीफोरएस सॉल्यूशन नई दिल्ली, एमआरएफ कंपनी गाजियाबाद, श्रीराम पिस्टन गाजियाबाद, मिराकी वेंचर प्रा.लि. नोएडा, आमधन जयपुर, सुरेन्द्र एंटरप्राइजेज रेवाड़ी, पुखराज हेल्थ केयर जयपुर, एल एण्ड टी कम्पनी, एजी मैनपावर, सात्विक सोलर ग्रीन एनर्जी, रक्षा सिक्योरिटी नई दिल्ली, ओला कम्पनी जयपुर, मेगा मैटलस सहित अन्य स्थानीय कंपनियों द्वारा आषाथियों की भर्ती की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा शिविर में जिला उद्योग केन्द्र व आरएसएलडीसी द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान कर स्किल प्रशिक्षण के आवेदन पत्र भरवाये जायेंगे।
समस्त बेरोजगार आषार्थी अपनी योग्यता सबंधी दस्तावेज तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई मचकुंड रोड धौलपुर में भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *