चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि पिछले तीस-चालीस साल में दुनिया बहुत तेजी से बदली है। ऎसे में समाज को सही दिशा देने की दिशा में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। समाज को उनके अनुभवों का लाभ उठाना चाहिए। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा चूरू की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनर भवन में आयोजित जिला स्तरीय पेंशनर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में उपस्थित पेंशनरों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि तेजी से बदल रही दुनिया में बुजुर्गों का अनुभव समाज के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने चूरू के पेंशनरों के उत्साह की सराहना की और विश्वास दिलाया कि पेंशनरों के हितों की सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि समाज को सदैव बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उनके अनुभव बहुत कीमती हैं। हमारे पेंशनर ज्ञान एवं अनुभव का भण्डार हैं। उन्हें चाहिए कि वे अपने लम्बे ज्ञान व गहन अनुभव का सदुपयोग युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन में करें और उन्हें जीवन जीने का सही तरीका बताएं ताकि युवा पीढ़ी राष्ट्र के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि चूरू जिले का पेंशनर जागरूक है और प्रदेश के अन्य जिलों के पेंशनर समाज के लिए प्रेरणादाई है।
विशिष्ट अतिथि कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल व सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर 101 वर्षीय सर्वाधिक आयु की महिला पेंशनर मोहन कंवर, घंटेल तथा 92 वर्षीय सर्वाधिक आयु के पुरूष पेंशनर डॉ. मोतीलाल सोनी सहित 80 वर्ष से अधिक आयु के 20 पेंशनरों को माला और शॉल ओढाकर उनका स्वागत किया किया। उपशाखा सरदारशहर के अध्यक्ष विश्वलाल पारीक, रतननगर के नरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, तारानगर के पालाराम, राजगढ़ के सत्यनारायण गुप्ता, रतनगढ के सत्यनारायण सेवदा, सुजानगढ़ के रेखाराम मेहरड़ा, बीदासर के फूसराज गौड़ एवं सिधमुख के संयोजक महावीरसिंह जांगिड़ को माला व शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्व भेंटकर उनका सम्मान किया गया। श्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में उपाध्यक्ष हरिसिंह को माला व शॉल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को भी माला व शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। पूर्व डीईओ निसार अहमद खान ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जिलाध्यक्ष बिरजूसिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण दियां। जिला सचिव पूरणमल सोनी ने प्रगति-प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तँवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हरिसिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में शेरसिंह चौहान, घनश्याम शर्मा, महावीर प्रसाद लखेरा, जगमालसिंह टकणैत, लक्ष्मणसिंह बीका, ओमप्रकाश स्वामी, विनोदकुमार जांगिड़, विजयकुमार वर्मा, बुद्धरमल जांगिड़, भंवरलाल जांगिड़, रामावतार बारी ने सहयोग प्रदान किया। सरदारशहर के मोहनलाल सेवदा, जगदीशप्रसाद प्रजापत, महेन्द्रकुमार निर्माण, सुजानगढ़ के बजरंगलाल डूंखवाल, सूरजाराम डाबरिया, रतनगढ़ के मो. अनवर कुरेशी तारानगर के नत्थूराम जांगिड़ सहित 156 पेंशनर उपस्थित रहे।