उदयपुर में असहाय किडनी रोगियों के लिए निशुल्क डायलिसिस सेंटर की शुरुआत

ram

उदयपुर। शहर में असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर किडनी रोगियों के लिए एक नया डायलिसिस सेंटर खोला जा रहा है, जो हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित लायंस भवन में बनेगा। इस सेंटर का शुभारंभ 11 दिसंबर को लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष, ब्राजील के फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा और उनकी पत्नी एमरीलैस ऑलीवीरा द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना को लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन, पेसिफिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल और करीब 25 दानदाताओं के सहयोग से तैयार किया गया है। सेंटर में 6 आधुनिक डायलिसिस मशीनें स्थापित की गई हैं। इसका उद्देश्य असहाय किडनी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस सुविधा प्रदान करना है। सेंटर का प्रबंधन पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा, और किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सोनी व उनकी टीम द्वारा इलाज किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में पीएमसीएच के संस्थापक राहुल अग्रवाल भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *