विदेश मंत्रालय ने कहा कि दमिश्क में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के संपर्क में है। मंत्रालय ने सीरिया में सत्ता हस्तांतरण की शांतिपूर्ण और समावेशी प्रक्रिया का भी आह्वान किया, क्योंकि विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण का दावा किया था, जो राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के अंत का प्रतीक था। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम सीरिया में चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम सीरिया की एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को संरक्षित करने की दिशा में सभी पक्षों को काम करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हैं। हम सीरिया के सम्मान में एक शांतिपूर्ण और समावेशी नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत करते हैं।विदेश मंत्रालय ने सीरिया में फंसे भारतीयों की मदद के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in जारी की है। मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे सभी भारतीयों से अनुरोध किया है कि किसी भी जानकारी या मदद के लिए दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें।

अपनों से संपर्क के लिए सरकार ने दिए हेल्पलाइन नंबर
ram