कोटा। महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में शनिवार को अन्तर्विश्वविद्यालयी फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग डॉ. मंजू बाघमार ने झंडारोहण किया और मार्च पास्ट में सलामी ली। इसके उपरांत ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. मंजू बाघमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि महिलाएं खेलों में सक्रियता से भाग ले रही हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं, बल्कि देश और समाज के विकास में महिलाओं के योगदान को भी दर्शाती हैं।
विशिष्ट अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि खेल व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह मैदान पर हार-जीत से आगे बढ़कर अनुशासन, टीम भावना और मित्रता का अनुभव सिखाते हैं, जो जीवनभर हमारे व्यक्तित्व को आकार देते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. कैलाश सोडाणी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन का माध्यम बनेगी। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार व्यास ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश और गुजरात की 45 महिला टीमों के लगभग 900 खिलाड़ी भाग ले रही हैं। यह आयोजन महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, वीर विजय स्टेडियम और नाथपुरम स्टेडियम में किया जा रहा है। मार्च पास्ट में कोल्हापुर की ‘शिवाजी मस्ती’ टीम विजेता घोषित हुई।
इस अवसर पर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ऑब्जर्वर डॉ. विजय सिंह, आयोजन सचिव डॉ. क्षमता चौधरी, आयोजन सह सचिव डॉ. आलोक चौहान, कुलसचिव सरिता सिंह, विश्वविद्यालय के अधिकारी, कार्मिक और शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

अन्तर्विश्वविद्यालयी फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन
ram