राउंड द क्लॉक बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट

ram

चूरू। बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए गठित राजस्थान पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट राउंड द क्लॉक काम करेगी। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की नोडल अधिकारी एएसपी डॉ कृष्णा ने आकाशवाणी चूरू केन्द्र में विशेष भेंटवार्ता के तहत सहायक केन्द्र निदेशक कमलेश मीना से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक महिलाओं एवं बालिकाओं को सार्वजनिक स्थानों पर राउंड द क्लॉक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कालिका पेट्रोलिंग युनिट का गठन किया गया है जो कि निर्भया स्क्वाड की तर्ज पर अति शीघ्र मदद पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, मॉल, पार्क सहित अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जब भी कोई बालिका, महिला से छेड़छाड़ जैसी घटना कारित होगी तो यूनिट में तैनात नीली वर्दी वाली महिला पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी। इसके लिए बालिकाओं व महिलाओं के मोबाइल फोन में राजकॉप सिटीजन एप इन्स्टॉल होना जरूरी है।

उसमें नीड हेल्प सेक्शन में शिकायत होते ही पुलिस कंट्रोल रूम तक सूचना मिलेगी और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट उसी जगह पर पहुंच कर सुरक्षा प्रदान करेगी तथा सम्बंधित थाने को सूचित करेगी। इतना ही नहीं शिकायत का निस्तारण होने तक पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। एक सवाल के जवाब में एएसपी डॉ कृष्णा ने बताया कि मोबाइल में एप्लीकेशन नहीं होने की स्थिति में 1098 या 112 डायल कर के भी घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम तक दी जा सकती है। शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाती है। यूनिट में 6 टीमों में तैनात 24 महिला पुलिसकर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। इसके अलावा जिले की 11 महिला पुलिसकर्मी विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने का काम काम कर रही है। सुरक्षा सखी, बाल कल्याण अधिकारी व थाने में तैनात नोडल अधिकारी को ट्रेनिंग दी जा रही है। एएसपी डॉ कृष्णा ने बालिकाओं व महिलाओं से आह्वान किया कि वे सजग व सतर्क रहें, सुरक्षा के लिए चूरू पुलिस मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *