भीलवाडा। राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में ‘‘पंचगौरव कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत ‘‘एक जिला, एक उत्पाद’’ के तहत ‘‘भीलवाडा जिले का टेक्सटाइल प्रोडक्ट एवं रेडीमेड गारमेंट उद्योग में योगदान’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के कुल 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रा0उ0मा0वि0 काछोला की माही स्वर्णकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, से0मु0मा0रा0बा0उ0मा0वि0 की कशिश सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा रा0बा0उ0मा0वि0 गुलमण्डी की वैभवी स्वर्णकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
व्याख्याता अनिता राठौड, मंजु बाहेती एवं मधु मण्डोवरा निर्णायक रहे। स्नेहलता पारीक एवं प्रीति शर्मा ने इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी गतिविधियों का संचालन किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या उषा शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में शा. शि. राज बहादुर भंसाली और उपप्राचार्य शशि जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता सिरोठा, अर्चना शर्मा एवं रूखसार पठान का सहयोग रहा।



