अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024

ram

पाली। अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में प्रवेश के लिए कक्षा 9 एवं उच्चतर कक्षाओं, पाठ्यक्रमों विद्यालय, महाविद्यालय, व्यवसायिक संस्थाएं आदि में अध्ययनरत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की अवधि के लिए अल्पसंख्यक बालक छात्रावास जिला मुख्यालय पर संचालित किया जा रहा है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सत्येन्द्र सिंह कर्दम ने बताया कि आवेदन के साथ गत वर्ष की अंकतालिका की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति, टीसी, प्रवेश शुल्क की रसीद, विद्यार्थी का स्कूल/कॉलेज का परिचय पत्र, आधार कार्ड स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति, आय प्रमाण-पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण, पत्र, छात्रावास मे मिलने वाले माता/पिता एवं सगे भाई/बहिन का ग्रुप फोटो मय आईडी प्रूफ की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करे। अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवश्यक अहर्ताओं/दस्तावेजों का विवरण आवेदन प्रपत्र में अंकित है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://minority.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा स्थानीय कार्यालय पाली से व्यक्तिगत रूप से प्राप्त किया जा सकता है। जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज स्थानीय कार्यालय का पता कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, 14-बी केशव नगर, न्यू बस स्टैंड के पास, पाली में व्यक्तिशः जमा करवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *