एडिलेड में टीम इंडिया की जीत-हार से WTC Points Table पर पड़ेगा बड़ा असर

ram

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये पिंक बॉल टेस्ट मैच दूधिया रोशनी में खेला जा रहा है। वहीं ये मैच टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास होने वाला है। टीम इंडिया किसी भी हाल में इस टेस्ट मैच को जीतना चाहेगी। वहीं अगर भारत को हार झेलनी पड़ती है तो उसके सिर से नंबर-1 का ताज छिन जाएगा। साथ ही इसका WTC पॉइंट्स टेबल पर असर पड़ेगा। WTC फाइनल की रेस में फिलहाल तीन टीमें हैं। लिस्ट में भारत 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे और 57.69 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर हैं। एडिलेड में पिछली बार जब भारतीय टीम ने डे-नाइट टेस्ट खेला था तो पूरी टीम महज 36 रनों पर सिमट गई थी। लेकिन अब टीम इंडिया को उन बुरी यादों को इस बार जीत में तब्दील करके खुद को साबित करना होगा।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें टीम इंडिया के पुरानें जख्मों को हरा करना होगा। टीम इंडिया फिलहा 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है। अगर भारत को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ता है तो वह सीरीज में अपनी बढ़त गंवा देगी साथ ही WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज छिन सकता है। एडिलेड टेस्ट में हार के साथ भारत के खाते में 57.29 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 60.71 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और उनके पास नंबर-1 बनने का मौका होगा। लेकिन अगर टीम इंडिया एडिलेड में भी जीत दर्ज करती है तो सीरीज में 2-0 की बढ़त तो बना ही लेगी साथ ही WTC पॉइंट टेबल में अपनी बादशाहत बरकरार रखेगा। कंगारुओं को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद उनके खाते में 63.54 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खआते में 53.57 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *