अटल बिहारी वाजपेयी एक कद्दावर राजनेता और लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने वाले देवेन्द्र फडणवीस के भी। फडणवीस के दिवंगत पिता गंगाधरराव फडणवीस के साथ वाजपेयी मधुर संबंध थे। लेकिन वह दिवंगत प्रमोद महाजन ही थे, जिन्होंने फडणवीस को वाजपेयी से आमना-सामना कराया था, जब वह पार्टी की बैठक और रैली के लिए नागपुर गए थे। फडणवीस वाजपेयी का ऑटोग्राफ चाहते थे। कॉलेज के बाद, फडणवीस ने विधायक बनने के लिए चुनावी राजनीति में कदम रखा।
उन्हीं दिनों एक करीबी दोस्त ने उनसे अपनी शर्ट के लिए मॉडल बनने का आग्रह किया। लेकिन फडणवीस की जानकारी के बिना, दोस्त ने तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं। कुछ देर बाद फड़णवीस को वाजपेयी से मिलने का मौका मिला. उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ, जब उन्हें गर्मजोशी से अभिवादन और थपथपाहट मिली। वाजपेयी ने उनसे कहा आवू मॉडल विधायक यानी स्वागत मॉडल विधायक। अब सोशल मीडिया पर उनकी एक बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ नजर आ रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस कई बार कह चुके हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी उनके आइडल रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस बचपन से ही अटल बिहारी वाजपेयी को देखकर सियासत में खुद को उन जैसा ही बनाने की तैयार करते रहे हैं।