बारां। होमगार्ड स्थापना दिवस सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय पर बुधवार को जन जागरण वाहन रैली का आयोजन किया गया। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कमाण्डेन्ट सीमा पारीक ने बताया कि वाहन रैली होम गार्ड्स ऑफिस मिनी सचिवालय से रवाना होकर मण्डी रोड से राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय सें धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, चारमूर्ति चौराहा, जोनल हॉस्पिटल होती हुई होम गार्ड्स कार्यालय पहुंची। रैली के माध्यम से वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने व मोबाईल पर बात नहीं करने, सीट बेल्ट लगाने, नशा करके गाड़ी नहीं चलाने, यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। रैली में कमाण्डेन्ट राम सिंह मीणा, प्लाटून कमाण्डर गजेन्द्र सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शम्भू दयाल, अवैतनिक अधिकारी तेजकरण मालव, धर्मेन्द्र सिंह, भगवान मेहरा, गोविन्द एवं जिले के होम गार्ड्स ने भाग लिया। स्थापना दिवस पर 6 दिसम्बर को भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

जनजागरण वाहन रैली का आयोजन किया
ram


