पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज बुधवार को जिले के रणकपुर में 21 व 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले महोत्सव के लिये जायजा लिया और वहां आधिकारियों को सफल आयोजन के लिये तैयारियों को लेकर रणकपुर भ्रमण किया.सूर्य मंदिर, मेला ग्राउंड , घुड़दोड़ स्थल का जायज़ा लिया.उन्होंने सफ़ाई एवम् सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.
जिला कलक्टर मंत्री व एसपी चुनाराम जाट ने वहां पर आयोजन स्थल के लिये निरीक्षण कर जायजा लिया । उन्होंने इस अवसर पर वहां आयोजित होने वाली गतिविधियों के लिये संयुक्त निदेशक पर्यटन जोधपुर , भानु प्रताप से चर्चा की और उन्होंने बताया कि 21 व 22 दिसम्बर को विभिन्न आयोजन होंगे जिनमे वहां पर हाट ऐयर बैलून, जंगल जीप सफारी जो रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगी हस्तशिल्प प्रर्दशनी ,होर्स व काईट फलाईग, दीपदान अन्य प्रर्दशनी व लोक संगीत वाली व सांस्कृतिक संध्या एंव अन्य विभिन्न आयोजन होंगे।
उन्होंने बताया कि दीपदान रणकपुर टैम्पल में व होट ऐयर बैलून,हस्तशिल्प प्रर्दशनी , काईट फलाईंग माना के पास हैलीपेड पर आयोजित होगा । साथ ही उन्होंने बताया कि इसमे हार्स शॉ व सांस्कृतिक संध्या एक दिन जोनल कलाकार व दूसरे दिन मेगा आट्रिस्ट स्टार नाईट होगी । साथ ही इसमे मनोंरजन के लिये विभिन्न गतिविधियां प्रतियोगितायें आयोजित होगा जिनमें साफा बांधने की, म्यूजिकल चैयर , चम्मच रेस, आदि अन्य आयोजन होंगे ं। साथ ही इसमें पेयजल ,खान पान के संबध में आवश्यक निर्दैश दिये। साथ में ,सीईओ ज़िला परिषद मुकेश चौधरी, एडीएम बजरंग सिंह , एडीएम भवानी सिंह , देसूरी उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, व संयुक्त निदेशक पर्यटन भानुप्रताप व अन्य संबधित कार्मिक मौजूद रहे।