जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने लिया रणकपुर महोत्सव के लिये जायजा, सफल आयोजन के लिये दिये निर्दैश

ram

पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज बुधवार को जिले के रणकपुर में 21 व 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले महोत्सव के लिये जायजा लिया और वहां आधिकारियों को सफल आयोजन के लिये तैयारियों को लेकर रणकपुर भ्रमण किया.सूर्य मंदिर, मेला ग्राउंड , घुड़दोड़ स्थल का जायज़ा लिया.उन्होंने सफ़ाई एवम् सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.

जिला कलक्टर मंत्री व एसपी चुनाराम जाट ने वहां पर आयोजन स्थल के लिये निरीक्षण कर जायजा लिया । उन्होंने इस अवसर पर वहां आयोजित होने वाली गतिविधियों के लिये संयुक्त निदेशक पर्यटन जोधपुर , भानु प्रताप से चर्चा की और उन्होंने बताया कि 21 व 22 दिसम्बर को विभिन्न आयोजन होंगे जिनमे वहां पर हाट ऐयर बैलून, जंगल जीप सफारी जो रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगी हस्तशिल्प प्रर्दशनी ,होर्स व काईट फलाईग, दीपदान अन्य प्रर्दशनी व लोक संगीत वाली व सांस्कृतिक संध्या एंव अन्य विभिन्न आयोजन होंगे।

उन्होंने बताया कि दीपदान रणकपुर टैम्पल में व होट ऐयर बैलून,हस्तशिल्प प्रर्दशनी , काईट फलाईंग माना के पास हैलीपेड पर आयोजित होगा । साथ ही उन्होंने बताया कि इसमे हार्स शॉ व सांस्कृतिक संध्या एक दिन जोनल कलाकार व दूसरे दिन मेगा आट्रिस्ट स्टार नाईट होगी । साथ ही इसमे मनोंरजन के लिये विभिन्न गतिविधियां प्रतियोगितायें आयोजित होगा जिनमें साफा बांधने की, म्यूजिकल चैयर , चम्मच रेस, आदि अन्य आयोजन होंगे ं। साथ ही इसमें पेयजल ,खान पान के संबध में आवश्यक निर्दैश दिये। साथ में ,सीईओ ज़िला परिषद मुकेश चौधरी, एडीएम बजरंग सिंह , एडीएम भवानी सिंह , देसूरी उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, व संयुक्त निदेशक पर्यटन भानुप्रताप व अन्य संबधित कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *